शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China Arunachal Pradesh,
Written By
Last Modified: बीजिंग , रविवार, 1 अक्टूबर 2017 (22:01 IST)

चीन ने अरुणाचल प्रदेश की सीमा के पास तिब्बत में नया राजमार्ग खोला

चीन ने अरुणाचल प्रदेश की सीमा के पास तिब्बत में नया राजमार्ग खोला - China Arunachal Pradesh,
बीजिंग। चीन ने तिब्बत की प्रांतीय राजधानी ल्हासा को निंगची को जोड़ने के लिए करीब 5.8 अरब डॉलर की लागत वाला 409 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे खोला है। निंगची अरुणाचल की सीमा के नजदीक है।
 
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक 409 किलोमीटर लंबे टोल फ्री  एक्सप्रेस-वे  ने दो बड़े शहरों को जोड़ा है, जो तिब्बत में पर्यटकों के आकर्षण केंद्र भी हैं। यह एक्सप्रेस-वे ल्हासा और निंगची के बीच यात्रा की अवधि आठ घंटे से घटाकर पांच घंटे  करता है। इस मार्ग पर वाहनों की गति सीमा 80 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।
 
गौरतलब है कि तिब्बत में ज्यादातर एक्सप्रेस-वे सैन्य साजोसामान ढोने में सक्षम हैं, जिससे  चीनी सेना को अपने सैनिकों और हथियारों को तेजी से लाने ले जाने में सुविधा होती है। तिब्बत में बुनियादी ढांचे के भारी विकास ने भारत को भी अपनी सीमा के अंदर बुनियादी ढांचा  का विकास तेज करने के लिए प्रेरित किया है। भारत चीन के बीच 3,488 किलोमीटर लंबे  वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सीमा विवाद है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जीएसटी स्लैब में कटौती की गुंजाइश : जेटली