शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Britain on Golden visa
Written By
Last Modified: लंदन , बुधवार, 12 दिसंबर 2018 (23:13 IST)

ब्रिटेन 'गोल्डन वीजा' निलंबित किए जाने के फैसले से पलटा

Golden Visa
लंदन। ब्रिटेन की सरकार ने अपने रुख से पलटते हुए बुधवार को ‘गोल्डन वीजा’ श्रेणी को निलंबित जाने के फैसले को फिलहाल के लिए टाल दिया है। इस श्रेणी के वीजा का इस्तेमाल भारतीयों सहित काफी अमीर विदेशी नागरिक किया करते हैं। 
 
इस वीजा से उन्हें ब्रिटेन में त्वरित निपटान के अधिकार हासिल हो जाते हैं। अमीर भारतीयों द्वारा कई वर्षों से इस्तेमाल किए जा रहे टियर-1 निवेशक वीजा को शुक्रवार की रात को निलंबित किया जाना था। ब्रिटिश सरकार ने इस वीजा के दुरुपयोग की आशंका के चलते पूर्व में यह फैसला किया था।
 
ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने पिछले सप्ताह कहा था कि नए नियमों को लागू किए जाने तक वर्तमान नियम निलंबित रहेंगे। हालांकि गृह मंत्रालय ने कहा कि इन योजनाओं को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। हालांकि इसके लिए कोई कारण नहीं बताया गया है।
ये भी पढ़ें
सांवली त्वचा में मिस ब्यूटीफुल लगना हैं? तो ये मेकअप टिप्स अपनाएं