गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US President Donald Trump
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 दिसंबर 2018 (19:41 IST)

'Idiot' लिखने से गूगल पर इसलिए आती है ट्रंप की फोटो, सुंदर पिचई ने किया खुलासा

'Idiot' लिखने से गूगल पर इसलिए आती है ट्रंप की फोटो, सुंदर पिचई ने किया खुलासा - US President Donald Trump
आपको जानकर हैरानी होगी कि सर्च इंजन गूगल पर यदि आप Idiot शब्‍द टाइप करके इमेज पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की तस्‍वीर दिखाई देगी। जिस पर अमेरिकी सांसदों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए सीईओ सुंदर पिचई से सवाल किया कि आखिर ऐसा क्‍यों...जिसका पिचई ने कुछ इस तरह खुलासा किया...


खबरों के मुताबिक, सीईओ सुंदर पिचई ने अमेरिकी सांसदों के सवालों का जवाब देते हुए खुलासा कि गूगल सर्च में जब कोई यूजर कीवर्ड डालता है तो वो एल्‍गोरिथम के आधार पर उस वेबपेज और फोटो को खोजता है और ऐसा तकनीकी आधार पर हो रहा है, इसमें कोई जानबूझकर राष्‍ट्रपति ट्रंप की छवि धूमिल करने की कोशिश नहीं कर रहा है, न ही इसमें कोई मानव हस्‍तक्षेप है।

पिचई का कहना है कि गूगल सर्च इंजन को इस तरह बनाया गया है कि जब किसी शब्‍द को बार-बार ढूंढा जाता है, तब सर्च इंजन उस कीवर्ड को लोकप्रिय की श्रेणी में शामिल कर लेता है, लेकिन अमेरिकी सांसद पिचई के इस जवाब से संतुष्‍ट नहीं थे। हालांकि यह भी खबरें आई थीं कि राष्‍ट्रपति ट्रंप गूगल सर्च में उनकी गलत छवि बनाने पर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
फेसबुक कार्यालय को मिली बम की धमकी, पूरी इमारत की ली तलाशी