शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Albert Einstein letter auctioned in Jerusalem
Written By
Last Modified: सिंगापुर , गुरुवार, 8 मार्च 2018 (08:33 IST)

आइंस्टीन का 'स्नेह' पत्र चार लाख में बिका

आइंस्टीन का 'स्नेह' पत्र चार लाख में बिका - Albert Einstein letter auctioned in Jerusalem
सिंगापुर। महान वैज्ञानिक और नोबल पुरस्कार विजेता अल्बर्ट आइंस्टीन का लिखा 'स्नेह' पत्र यरूशलम में करीब चार लाख रुपए में नीलाम हुई है।
 
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार यह चिट्ठी आइंस्टीन ने 1921 में इटली की एक वैज्ञानिक को लिखी थी, जिन्होंने उनसे मिलने से इंकार कर दिया था। उस वैज्ञानिक का नाम था एलिजाबेट्टा पिकिनी, जो उस वक्त 22 साल की थी और आइंस्टीन 42 साल के थे।
 
रिपोर्ट के अनुसार चिट्ठी की खरीदारी करने वाले ने कहा कि आइंस्टीन उनसे मिलना चाहते थे पर पिकिनी ऐसे प्रख्यात व्यक्ति से मिलने में हिचक रही थीं। पिकिनी को लिखे पत्र में आइंस्टीन ने ऐसे मुहावरे का प्रयोग किया है, जो उनसे उनके 'स्नेह' को दर्शाता है।
 
स्नेह पत्र के साथ आइंस्टीन के लिखे अन्य पत्रों की भी बिक्री की गई है जिनमें वह पत्र भी शामिल है जिसमें उन्होंने थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी के तीसरे चरण के बारे में लिखी थी। यह पत्र 1928 की है जिसे करीब 67 लाख रुपए में नीलाम किया गया है। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
करना चाहते हैं सूरज की सैर तो नासा को भेजें अपना नाम