शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Indore India closed Congress
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 सितम्बर 2018 (13:11 IST)

इंदौर में बंद के दौरान कांग्रेसी नेता बेहोश होकर गाड़ी से गिरे

Indore
इंदौर। इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 में बंद कराने के लिए घूम रहे कांग्रेसी नेताओं के काफिले में दोपहर करीब 12.30 बजे राज मोहल्ला के पास सिटी नर्सिंग होम के सामने कांग्रेस नेता अशोक जायसवाल बेहोश होकर चलती गाड़ी से गिर पड़े।
 
बेहोशी की हालत में उन्हें इलाज के लिए अन्नपूर्णा रोड स्थित यूनिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हालांकि जायसवाल के साथ यह पहला हादसा नहीं है।

पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रचार के दौरान जायसवाल चलती गाड़ी से गिर गए थे। सिर में गंभीर चोट आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
ये भी पढ़ें
'शिवभक्त' राहुल गांधी ने राजघाट पर बापू को चढ़ाया मानसरोवर का पवित्र जल