• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. भारतीय व्यंजन
  6. स्वादिष्‍ट खस्ता ब्रिंजल कचोरी
Written By WD

स्वादिष्‍ट खस्ता ब्रिंजल कचोरी

कचोरी
FILE

सामग्री :
250 ग्राम का भुरते के लिए उपयोग में लाया जाने वाला एक बड़ा बैंगन (ब्रिंजल), 250 ग्राम मैदा, 50 ग्राम बेसन, 1 चम्मच सौंफ, शक्कर दो छोटे चम्मच, दो चुटकी हींग, दो चम्मच लाल मिर्च पावडर, 1 चम्मच धनिया पावडर, 1 चम्मच पिसा हुआ अमचूर, पाव चम्मच हल्दी, पाव चम्मच राई एवं जीरा, आधा चम्मच गरम मसाला, अदरक व मिर्च का पेस्ट 1 चम्मच, नमक स्वादानुसार, तलने के लिए तेल।

विधि :
सर्वप्रथम बैंगन (ब्रिंजल) के छिलके उतारकर कद्दूकस कर लें। अब मैदे में एक बड़ा चम्मच मोयन और थोड़ा-सा नमक डालकर नरम आटा गूंथ लें। तत्पश्चात मसाला तैयार करने के लिए, एक कड़ाही में दो छोटे चम्मच तेल गर्म करके राई-जीरा, हींग का बघार लगाएं तथा उपरोक्त सभी मसाले डालकर भून लीजिए।

अब कद्दूकस बैंगन का पानी निचोड़ लें और मसाले में डाल दीजिए। धीमी आंच पर तेल छूटने तक इसे सेंकिए। तत्पश्चात नमक, शक्कर तथा अमचूर पावडर डालकर हिलाइए। पांच मिनट भूनने के बाद बेसन डालकर थोड़ा और भूनिए। कचोरी के लिए तैयार भरावन मसाले को ठंडा कर लें। अब मैदे की लोइयां बनाकर उसमें भरावन मसाला भरकर कचोरी तैयार करें।

कड़ाही में अच्छी तरह तेल गर्म करने के बाद धीमी आंच पर कचोरियों को सुनहरा होने तक तल लें। अब इसे हरी चटनी, इमली की मीठी चटनी के साथ गरमा-गरम पेश करें।