गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. आप और आपका घर
  4. door knob
Written By

डिजाइनर डोर नॉब्स है आजकल का लेटेस्ट ट्रेंड

डिजाइनर डोर नॉब्स है आजकल का लेटेस्ट ट्रेंड। home decoration Tips - door knob
जब बात अपने घर को संवारने की हो तब आपको छोटी से छोटी चीजों पर भी गौर करना चाहिए। तभी जाकर आपका घर पूरी तरह से परफेक्ट लगेगा।

आमतौर पर जब लोग घर का इंटीरियर डेकोरेशन करवा रहे होते हैं तब वे सोफा, दरवाजे, वॉल कलर से लेकर वॉल पेपर जैसे ज्यादा विज़िबल चीजों पर तो ध्यान देते हैं लेकिन उसके बाद भी कुछ दोस्तों, पड़ोसियों, रिश्तेदारों के घर का इंटीरियर देखकर उन्हें लगने लगता है कि उनके घर में कुछ कमी रह गई और यह क्या कमी है वो उन्हें समझ नहीं आ पाती। 
 
दरअसल यह बहुत ही छोटी-छोटी चीजें होती हैं जिन पर ध्यान देकर इनका भी सही चुनाव करना बेहद जरुरी होता है। इन्ही चीजों में से एक है दरवाजे में लगे हुए 'डोर नॉब'। आइए जानते हैं, इनके बारे में...      
 
1. डोर नॉब को आप केवल डोर को खोलने और बंद करने के लिए इस्तेमाल में आने वाले महज एक हैंडल नहीं समझें। घर में प्रयोग हुई हर एक चीज आपके घर को एक लुक और फील देती है। ऐसे ही 'डोर नॉब्स' अब ऐसे हार्डवेयर के रूप में जाने जाते हैं जो एंट्री गेट से लेकर आपके बेडरूम, ड्राइंग रूम, किचन और यहां तक कि आपके बाथरूम तक हर दरवाजे के लुक में चार चांद लगा सकते हैं।   
 
2. डिजाइनर डोर नॉब्स आजकल का लेटेस्ट ट्रेंड है जो आपके घर के दरवाजों के साथ ही आपके घर को भी आकर्षक लुक देता है। इंटीरियर के लिहाज से भी यह एक अहम जगह रखता है। 
 
3. इन दिनों बाजार में लॉक वाले डोर नॉब से लेकर बिना लॉक वाले डिजाइन भी उपलब्ध हैं। आप ऐसा कोई डोर नॉब पसंद कर सकते हैं जिसमें इन-बिल्ड लॉक की सुविधा हो। 
 
4. डोर नॉब का चयन हमेशा डोर कलर व रूम की थीम के अनुसार ही करें। एंटीक 'डोर नॉब' से लेकर डमी 'डोर नॉब' आदि की एक विशाल रेंज आपको बाजार में मिल सकती है।
 
5. नॉब चुनते समय यह ध्यान रखें कि सबसे पहले आपके घर का मैन डोर ही आपके लिविंग और लाइफस्टाइल को दर्शाता है। तो मैन डोर पर थोड़ा बड़ा, शानदार डोर नॉब होना चाहिए। 
 
6. मैन डोर के लिए आप ब्रॉस, सिल्वर, गोल्ड या ब्लैक निकल फिनिश में से कोई भी चुन सकते हैं। इसके हैंडल में लॉक लगे हुए आते हैं पर यदि आपके दरवाजे में लॉक की सुविधा अलग से है तो आप कोई डेकोरेटिव नॉब भी चुन सकते हैं। बढ़िया क्वालिटी के मॉडर्न डेकोरेटिव हैंडल की रेंज 1600 रुपए से लेकर 20,000 तक हो सकती है। 
 
7. घर के अंदर बेडरूम, किचन और बाथरूम के डोर के लिए आप ऐसा नॉब चुनें जो घर के इंटीरियर डिजाइन से मैच करता हो। स्टोन के नॉब से लेकर मैटल की नक्काशी वाले कई नॉब आपको मिल जाएंगे और उनमें आप सिल्वर या गोल्ड की फिनिशिंग भी ले सकते हैं। फाइबर के नॉब सस्ते जरूर होते हैं, परंतु उनकी कोटिंग और फिनिशिंग इन पर पानी पड़ते ही उतरने लगती है। 
 
8. गोल्डन और सिल्वर रंग के 'डोर नॉब' ऐसे मैटेलिक शेड्स हैं जो आमतौर पर हर रेंज के दरवाजों से मैच हो जाते हैं। अंदर के कमरों के लिए मुरानों ग्लास हैंडल भी एक फैंसी ऑप्शन है। इससे दरवाजों की चमक बढ़ जाती है। यह हैंडल आमतौर पर 1500 रुपए से लेकर 12,000 रुपए तक की रेंज में आ जाते हैं और चमकदार मुरानों ग्लास नॉब या किस्टल के नॉब आपको 300 रुपए से लेकर 4000 रुपए तक की रेंज में आसानी से मिल जाएंगे।