शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. hindi poem

जरा हटके : पानी

जरा हटके : पानी - hindi poem
हमेशा की तरह ही
त्रस्त हैं लोग
सूखते रिश्तों से
आंखों के घटते पानी से 
और
गिरते भू जल स्तर से।
 
रिश्ते और पानी जीवन है
इनका निरंतर घटते रहना
सिर्फ 
घटना ही नहीं है, 
यह है 
हमारी उस प्रवृत्ति का प्रतिफल
जिसने हमें बना दिया है
प्रकृति और रिश्तों के प्रति 
उदासीन और लापरवाह।
 
भोग तो रहे ही हैं हम
इसका भारी दुष्परिणाम
पर
सबसे ज्यादा भोगेगी इसे
हमारी आने वाली वह पौध
जिसे हमने दे रखी हैं 
संस्कारविहीन सुविधाएं अनंत
और कर दिया है प्रकृति तथा
परिवार से विलग।
 
हम खरीदना चाहते हैं
पैसे से हर खुशी 
पर क्या करेगा पैसा भी
जब हमारे अपने संस्कारों में
आंखों में
और धरा में भी 
होगा ही नहीं पानी।
 
वक्त अभी भी है
हम करें रक्षा प्रकृति की,
परिवार की, और रिश्तों की।
 
सिखाएं बच्चों को भी यह
कि रिश्तों की जमीन में भी
रमता है पानी 
धरा की ही तरह।
 
जिस दिन सीख जाएंगे
उनके साथ ही 
हम भी यह सब,
रह जाएगा 
आंखों में भी पानी
रिश्तों में भी पानी
धरा और अम्बर में भी पानी।
ये भी पढ़ें
देवी गीत : महिमा मां बड़ी तुम्हारी है