शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. साहित्य
  4. »
  5. काव्य-संसार
Written By WD

मेरे दिल ने तो ऐतबार किया

दिल ने तो
- राजीव राय
NDND
हमने जिसका भी ऐतबार किया
उसी ने छुप के मुझ पे वार किया

एक लम्हे की ख़ता की ख़ातिर
ज़िन्दगी भर का इंतज़ार किया

तेरी महफ़िल में फिर से ले आया
मैंने दिल को मना हज़ार किया

ज़िंदगी-भर वो बावरा-सा रहा
दो घड़ी बस तेरा दीदार किया

है तेरा प्यार इक फ़रेब मगर
मेरे दिल ने तो ऐतबार किया।


साभार:प्रयास