1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. सेहत
  4. »
  5. सेहत समाचार
  6. स्वाइन फ्लू से लड़ाई हुई तेज
Written By ND

स्वाइन फ्लू से लड़ाई हुई तेज

स्वाइन फ्लू पीड़ित स्वाइन फ्लू
देश में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। मंगलवार को इस फ्लू से पीड़ित पाँच मरीजों ने दम तोड़ दिया। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने तमाम मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात कर इनसे स्वाइन फ्लू से निबटने की तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने विभिन्न मंत्रालयों के करीब 40 अतिरिक्त व संयुक्त सचिवों की बैठक ली जो अगस्त के पहले सेंट्रल टीमों के साथ राज्यों का दौरा करेंगे।

ठाणे में 63 वर्षीय महिला, पुणे में 13 वर्षीय लड़की व 35 वर्षीय युवक, वड़ोदरा में 7 साल की लड़की तथा तिरुवअनंतपुरम में 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 14 हो गई। इस बीच मंगलवार को 120 नए मामले आए, जो एक रिकॉर्ड है।

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों में सोमवार तक 41 हजार 300 यात्रियों की स्क्रीनिंग हुई, जिनमें से 33 हजार 252 यात्री इस रोग से प्रभावित देशों के हैं। अब तक देश में 46 लाख 10 हजार 74 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है।