1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. सेहत
  4. »
  5. सेहत समाचार
  6. स्वाइन फ्लू के निशाने पर दो अरब लोग
Written By ND

स्वाइन फ्लू के निशाने पर दो अरब लोग

क्या कर रहा है विश्व स्वास्थ्य संगठन

स्वाइन फ्लू
PR
PR
विश्व स्वास्थ्य संगठन का मानना है कि स्वाइन फ्लू काबू से बाहर हो रहा है। अगले दो साल में दो अरब लोग इसका शिकार बन सकते हैं। इस आँकड़े में भारतीय हिस्सेदारी कम नहीं होगी। स्वाइन फ्लू बीमारी के पाँव पसारने के बाद से ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसके टीके ईजाद करने के लिए टीम बना ली थी। इस टीम के प्रमुख डॉ. मेरी पॉल केयानी ने हाल ही में 'एच1एन1' व अन्य वायरस के संबंध में यह जानकारी दी है।

डब्ल्यूएचओ द्वारा इसके वैक्सीन बनाने के लिए जरूरी वायरस के लगभग 400 शिपमेंट विभिन्न उत्पादकों को भेजे जा चुके हैं। यह काम काफी पहले ही हो चुका है। उत्पादकों ने इन वायरसों पर काम भी आरंभ कर दिया है। इन वायरसों को लेबोरेटरी में विशेष वातावरण में बढ़ाया जाता है, इस कारण इनसे वैक्सीन बनाने का कार्य भी समान रूप से जारी है। वैक्सीनों की खेप बन चुकी है तथा उन पर क्लिनिकल ट्रायल्स चल रहे हैं।

अब तक सात उत्पादकों ने क्लिनिकल ट्रायल्स आरंभ किए हैं। ये ट्रायल्स चीन, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, जर्मनी व अमेरिका में चल रहे हैं। आगे आने वाले दिनों में और भी क्लिनिकल ट्रायल्स होने वाले हैं। सितंबर के पहले सप्ताह में इन ट्रायल्स के परिणाम आने की संभावना है।