मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. Health Benefit 1 Spoon Turmeric
Written By WD

1 चम्मच हल्दी रोज खाएं, यह बेहतरीन फायदे पाएं

1 चम्मच हल्दी रोज खाएं, यह बेहतरीन फायदे पाएं - Health Benefit 1 Spoon Turmeric
हर रोज सिर्फ 1 चम्मच हल्दी का सेवन करना आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। यह न केवल गंभीर बीमारियों से आपको बचाएगा बल्कि छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याओं से भी निजात दिलाएगा। हल्दी का सेवन आप चाहें तो जूस, सूप, सलाद, पानी आदि चीजों के साथ भी कर सकते हैं। जानिए रोजाना हल्दी के सेवन के य‍ह 5 बेहतरीन फायदे - 

1 कैंसर - हल्दी में कैंसर विरोधी तत्व पाए जाते हैं, और यह कई तरह के कैंसर में फायदेमंद साबित हो सकती है। यह कैंसर को फैलने से रोकती है और कैंसर जनित तत्वों को कम कर धीरे-धीरे कैंसर को कम करने में मदद करती है।

2 हृदय - हल्दी में पाए जाने वाले तत्व एलडीएल या बेड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मददगार है। यह खून के जमने को को रोकता है जिससे हृदय की नलियों में रक्त का प्रवाह बिना अवरोध के होता है।
 

3 आथ्राईटिस - आथ्राइटिस और शरीर के अन्य भागों में दर्द की समस्या से निजात पाने का बेहतरीन तरीका है हल्दी का सेवन। कई लोगों का मानना है कि यह दवाईयों के सेवन और दूसरे इलाज से बेहतर है।

4 पाचन - रोजाना हल्दी का सेवन करना पाचन तंत्र को स्वस्थ बनाए रखने का बढ़ि‍या तरीका है। इससे कब्जियत और अन्य समस्या ठीक होंगी और शरीर के आंतरिक अंग भी स्वस्थ रहेंगे।

5 दिमाग - हल्दी का नियमित प्रयोग आपके दिमाग को सुरक्षि‍त रखने और पुष्ट करने के लिए फायदेमंद है। इससे अल्जाइमर, मानसिक समस्या और ब्रेन के सिकुड़ने जैसी समस्या में फायदा होता है।
6 बढ़ती उम्र - हल्दी को नियमित रूप से डाइट में शामिल करना  आपकी प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा करता है और फ्री रेडिकल से बचाव में भी सहायक है। यह आपकी उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करने में भी सहायक है।

6 बढ़ती उम्र - हल्दी को नियमित रूप से डाइट में शामिल करना  आपकी प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा करता है और फ्री रेडिकल से बचाव में भी सहायक है। यह आपकी उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करने में भी सहायक है।

ये भी पढ़ें
एक शि‍क्षक का पत्र ‍‍विद्यार्थियों के नाम ...