रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. गुजरात
  4. Fire breaks out in multi storey residential building in Ahmedabad
Last Updated :अहमदाबाद , शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 (23:52 IST)

अहमदाबाद की बहुमंजिला आवासीय इमारत में लगी आग, 18 लोगों को बचाया

Fire breaks out in multi storey residential building in Ahmedabad
Fire in a multi storey building in Ahmedabad: गुजरात में शहर के खोखरा इलाके में शुक्रवार दोपहर एक बहुमंजिला आवासीय इमारत (multi storey residential building) में आग लग गई जिसके बाद इमारत से कम से कम 18 लोगों को बचाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अहमदाबाद अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा (एएफईएस) नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि आग दोपहर करीब 3.30 बजे लगी और इस पर शाम 6 बजे तक काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।ALSO READ: पीथमपुर में पाइप बनाने वाली फैक्टरी में भीषण आग
 
सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में 2 बच्चों को सीढ़ियों पर बनी खुली खिड़की से नीचे उतारते हुए देखा जा सकता है। इसमें फर्श पर फैला काला धुआं भी दिख रहा है। वीडियो में बच्चों के पीछे एक महिला भी देखी जा सकती है जो उन्हीं की तरह बाहर निकलने के प्रयास में लगभग गिर ही गई थी, लेकिन निचली मंजिल पर मौजूद 2 लोगों ने उसके पैर पकड़ उसे अंदर खींच लिया।ALSO READ: चीन में नर्सिंग होम में आग, 20 लोगों की मौत
 
उप अग्निशमन अधिकारी रमेशपुरी गोस्वामी ने बताया कि 18 लोगों को बचाया गया है। उन्होंने बताया कि आग तारों के लिए बने स्थान पर लगी। वायरल वीडियो के बारे में गोस्वामी ने कहा कि कुछ लोग घबरा गए, क्योंकि गर्मी और धुएं के कारण उनके लिए सीढ़ियों से नीचे उतरना मुश्किल हो गया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
दिल्ली के वजीराबाद में पुलिस अधिकारी को चाकू घोंपा