शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. Hardik Patel attacks Modi on corruption
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 नवंबर 2017 (15:09 IST)

हार्दिक पटेल बोले, मोदी ने एक भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ा, सब भाजपा में...

Hardik Patel
-वेबदुनिया डेस्क 
गुजरात में मचे चुनावी घमासान के बीच पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि उन्होंने एक भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ा। एक एक कर सबकों भाजपा में शामिल कर लिया।
 
हार्दिक ने ट्वीट कर कहा कि मोदीजी कहते थे कि हम एक भी भष्टाचारी को नहीं छोड़ेंगे, सही तो कहा था। एक एक कर सभी को भाजपा में शामिल कर लिया। मुकुल राय भाजपा के गणमान्य नेता बन गए। 
 
उल्लेखनीय है कि पाटीदार आंदोलन से चर्चा में आए हार्दिक इन दिनों कांग्रेस के नजदीक दिखाई दे रहे हैं और भाजपा तथा मोदी पर हमले का कोई मौका नहीं चुक रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
आडवाणी का जन्मदिन, मोदी ने दी बधाई