शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. उपवास के पकवान
Written By ND

मखाने का हलवा

भँवर कुँवर

मखाने हलवा
NDND
सामग्री :
200 ग्राम मखाने, शक्कर 100 ग्राम, घी 100 ग्राम, 50 ग्राम मावा, इलायची पावडर एक चम्मच, कटे मेवे।

विधि :
कड़ाही में थोड़ा-सा घी डालकर मखाने कहल्का गुलाबी भून लें। ठंडा होने पर मिक्सी में आटा तैयार कर लें। कड़ाही में बाकी घी डालकर मखाने का आटा डालकर चलाएँ, थोड़ा भुन जाने पर 1 कप पानी में शक्कर घोलकर डाल दें।

चलाते रहें, गा़ढ़ा होने पर मावा अच्छीतरह मिला दें। इलायची पावडर और कटे मेवे डालकर उतार लें।