सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. Exam Fever 2022
  4. students can pursue two degree programmes simultaneously either from same university or different universities
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 अप्रैल 2022 (00:27 IST)

UGC का बड़ा फैसला, अब छात्र एक साथ कर सकेंगे दो डिग्री कोर्स

UGC
नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने मंगलवार को घोषणा की कि छात्र अब एक ही विश्वविद्यालय से या अलग-अलग संस्थानों से एक साथ दो पूर्णकालिक डिग्री कार्यक्रमों में एक साथ प्रत्यक्ष तरीके से पढ़ाई कर सकेंगे। आयोग इस संबंध में जल्द ही विस्तृत दिशा- निर्देश जारी करेगा।
 
कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) में की गयी घोषणा के अनुसार और छात्रों को विविध कौशल प्रदान करने के लिए यूजीसी नये दिशानिर्देश ला रहा है जिसमें किसी अभ्यर्थी को एक साथ प्रत्यक्ष तरीके (फिजिकल मोड) से दो डिग्री कार्यक्रम करने की अनुमति दी जाएगी। 
 
डिग्री कार्यक्रम या तो एक ही विश्वविद्यालय से या अलग-अलग विश्वविद्यालय से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि छात्रों को प्रत्यक्ष तरीके से और ऑनलाइन तरीके से भी एक साथ दो डिग्री कार्यक्रमों में पढ़ाई करने की अनुमति दी जाएगी।