UGC NET का रिजल्ट जारी, ऐसे जानें अपना परीक्षा परिणाम
नई दिल्ली। यूजीसी की ओर से जारी पूर्व सूचना के अनुसार यूजीसी नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) दिसंबर 2020 और जून 2021 सेशन का रिजल्ट एकसाथ जारी कर दिया है।
नतीजों की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर की गई है। ऐसे में इन परीक्षाओं के परिणाम का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स अपना परिणाम पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करने के बाद चेक कर सकते हैं।
नतीजे देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर यूजीसी नेट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।