शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. जान-जहान
  4. putting eye drop after surgery
Written By

मोतियाबिंद : सर्जरी के बाद कैसे डालें आई ड्रॉप्स

मोतियाबिंद : सर्जरी के बाद कैसे डालें आई ड्रॉप्स - putting eye drop after surgery
*अपने हाथ अच्छी तरह धो लें। माथा पीछे की ओर करके धीरे से पलक को ऊपर की ओर करें। आई ड्रॉप डालते हुए ध्यान रखें कि ड्रॉपर आंख से दूर ही रखें। ड्रॉप डालने के बाद 30 सेकंड तक आंखें बंद रखें और अतिरिक्त दवा को टिश्यु पेपर से साफ कर दें। ड्रॉप डालने के बाद दवा की बॉटल का ढक्कन तुरंत लगा दें और इसे साफ जगह पर रखें। 
 
*ड्रॉप की बॉटल खोलने के 4 हफ्ते के भीतर ही इसका उपयोग कर लें। इस अवधि के बाद यदि दवा बच भी जाए तो भी इसका उपयोग न करें।
 
* डॉक्टर द्वारा दी गई आई ड्रॉप्स व दवाओं को निर्देशानुसार समय पर दें।
 
*बच्चे को समझाएं व पूरा ध्यान रखें कि वे आंखों को मसले नहीं।
 
*दिन की तेज़ रोशनी से आंखों में कोई परेशानी न हो, इसलिए डॉक्टर काला चश्मा पहनने के लिए देते हैं। रात में पहनने के लिए भी प्रोटेक्टिव आई शील्ड लिए जा सकते हैं।
 
* सर्जरी के बाद कुछ दिनों तक मुंह धोते हुए सावधानी बरतें। ध्यान रखें कि पानी के छींटें सीधे आंखों में न जाएं। मुंह धोने के बजाय साफ व नरम तौलिए को हल्का गीला करके इससे बच्चे का मुंह पौछ सकते हैं।