• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 143 new cases of Covid 19 found in Odisha
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 जून 2020 (15:23 IST)

ओडिशा में Covid 19 के 143 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 2388 हुई

Corona Virus
भुवनेश्वर। ओडिशा में बुधवार को कोविड-19 के 143 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 2,388 हो गई। यह जानकारी एक स्वास्थ्य अधिकारी ने दी।
 
अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 132 मामले उन लोगों के हैं, जो पृथक केंद्रों में हैं जबकि अन्य 11 संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमण की चपेट में आए। राज्य में ऐसे मरीजों की संख्या 1054 है जिनका अभी इलाज चल रहा है जबकि अभी तक 1325 मरीज ठीक हो चुके हैं। ओडिशा में अभी तक 1,59,567 जांचें हुई हैं।
 
अधिकारी ने कहा कि राज्य में अभी तक 7 व्यक्तियों की कोविड-19 से मौत हुई है जबकि संक्रमित पाए गए 2 अन्य व्यक्तियों की अन्य कारणों से मौत हुई। गत 4 दिनों के दौरान राज्य में कोविड-19 के 569 नए मामले सामने आए। राज्य के 30 जिलों में से मात्र रायगढ़ा जिले में कोविड-19 का कोई मामला सामने नहीं आया है। (भाषा)