शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. खुल जा सिम सिम
  4. Ajay Devgn, Bhoot, Lift, claustrophobic, Bollywood, Entertainment
Written By

भूत की शूटिंग में हुआ ऐसा हादसा कि लिफ्ट से घबराने लगे अजय देवगन

भूत की शूटिंग में हुआ ऐसा हादसा कि लिफ्ट से घबराने लगे अजय देवगन - Ajay Devgn, Bhoot, Lift, claustrophobic, Bollywood, Entertainment
बात तब की है जब अजय देवगन को लेकर रामगोपाल वर्मा फिल्म 'भूत' बना रहे थे। यह फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी और इसे बेहतरीन फिल्म माना जाता है। 
 
फिल्म की शूटिंग 28वीं म‍ंजिल पर हो रही थी। एक बार अजय देवगन काम खत्म करने के बाद लिफ्ट से नीचे आ रहे थे। चौथी मंजिल से लिफ्ट में खराबी आ गई और वो धड़ाम से सीधे नीचे आ गई। 
 
अजय देवगन लिफ्ट में फंस गए। डेढ़ घंटे तक वे पसीना-पसीना होते रहे। बमुश्किल वे बाहर निकले। इस घटना से अजय इतना घबराए कि वे क्लॉस्ट्रोफोबिक हो गए। लिफ्ट के अंदर जाने से घबराने लगे। 
 
अजय देवगन ने इसके बाद शूटिंग के लिए सीढ़ी से जाने का फैसला ले लिया। वे 28 वीं मंजिल तक जाने और नीचे आने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल करने लगे। दिन में वे चार बार भी ऐसा कर लेते थे। 
 
अजय अभी भी लिफ्ट के इस्तेमाल से डरते हैं। वे ऐसी लिफ्ट में ही जाना पसंद करते हैं जिससे आरपार दिखता हो।
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड की स्टारकिड अनन्या पांडे के बारे में 5 खास बातें..