सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. zareen khan has filed a case against her former manager
Written By

जरीन खान ने एक्स मैनेजर पर लगाया भद्दे मैसेज करने का आरोप, दर्ज कराई एफआईआर

जरीन खान ने एक्स मैनेजर पर लगाया भद्दे मैसेज करने का आरोप, दर्ज कराई एफआईआर - zareen khan has filed a case against her former manager
सलमान खान के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री जरीन खान ने अपनी एक्स मैनेजर अंजली आस्था के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। जरीन ने मैनेजर पर कथित रूप से दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। 
 
बताया जा रहा है कि मैनेजर ने रुपयों के विवाद को लेकर जरीन के खिलाफ आ‍पत्‍त‍िजन‍क शब्‍द कहे। जरीन का आरोप है उनकी एक्‍स मैनेजर अंजली ने उन्‍हें भद्दे मैसेज किए, जिसके बाद जरीन अपने वकील के साथ खार पुलिस स्टेशन पहुंचीं और आईपीसी की धारा 509 के तहत शिकायत दर्ज कराई। अंजलि तकरीबन 3-4 महीने जरीन खान की मैनेजर रही हैं। 
 
जरीन का आरोप है कि एक मैसेज में उनकी मैनेजर ने गलत भाषा का प्रयोग किया और उन्‍हें अपशब्‍द कहे। हालांकि पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, जरीन खान के दिए हुए सारे सबूतों के बारे में अभी तक पता नही लग पाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
 
जरीन के वकील ने बताया कि मैनेजर, जरीन की छवि को नुकसान पहुंचाना चाह रही हैं। अंजलि के खिलाफ ये कदम उठाना जरूरी था। जरीन इस बात से काफी खफा हैं और मामले को गंभीरता से ले रही हैं। वे अपनी इमेज को रिस्क में डालकर मामले को ढील देने के मूड में बिल्कुल नहीं हैं।
ये भी पढ़ें
स्मार्ट लड़की का स्मार्ट चुटकुला : नहीं, मैं ऐसी लड़की नहीं हूं...