• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tiger Shroff, Rambo, Siddharth Anand, Hrithik Roshan
Written By

क्या टाइगर श्रॉफ की 'रेम्बो' हो गई बंद!

टाइगर श्रॉफ
जोर-शोर से सिल्वेस्टर स्टेलॉन की 1982 की एक्शन ब्लॉकबस्टर 'रेम्बो' को हिंदी में टाइगर श्रॉफ के साथ बनाने की घोषणा की गई थी। सिल्वेस्टर ने भी शुभकामनाएं दे डाली थीं, लेकिन अब फिल्म के बारे में सही बातें नहीं सुनने को मिल रही हैं। 
 
खबर है कि इस फिल्म के शुरू होने के अगले डेढ़ वर्ष तक कोई आसार नहीं है। फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद अब टाइगर और रितिक रोशन वाली फिल्म में व्यस्त हो गए हैं जो कि जल्दी ही शुरू होने वाली है। ऐसे में रेम्बो का जल्दी शुरू होने का सवाल ही नहीं उठता और संभव है कि यह फिल्म बंद हो जाए। 


 
बॉलीवुड के एक खबरची ने बताया 'रेम्बो एक एक्शन मूवी है जिसका बजट बहुत ज्यादा है। टाइगर श्रॉफ इतने बड़े स्टार नहीं हैं कि उन पर इतना बड़ा दांव खेला जाए। बजट को कम किया जा रहा है या संभव है कि हीरो ही बदल दिया जाए। फिलहाल कुछ कन्फर्म नहीं है इसलिए फिल्म को आगे खिसका दिया गया है।  यदि शूटिंग शुरू भी होती है तो 2018 के आखिर में ही शुरू होगी क्योंकि टाइगर व्यस्त हो गए हैं।