रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. this reason director deva katta of telugu version of prasthanam directed hindi version
Written By

इस वजह से 'प्रस्थानम' के तेलुगु वर्जन के निर्देशक ने ही किया हिन्दी वर्जन का निर्देशन

इस वजह से 'प्रस्थानम' के तेलुगु वर्जन के निर्देशक ने ही किया हिन्दी वर्जन का निर्देशन - this reason director deva katta of telugu version of prasthanam directed hindi version
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त अपनी आगामी फिल्म 'प्रस्थानम' के साथ अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दिलचस्प बात है कि मूल तेलुगु वर्जन के निर्देशक ने ही संजय दत्त अभिनीत फिल्म 'प्रस्थानम' को निर्देशित किया है।


प्रस्थानम एक पिता और पुत्र के बीच विरासत की लड़ाई के बारे में है। फिल्म एक बड़े बजट में बड़े पैमाने पर बनी मनोरंजक कहानी है जिससे देश का हर शख्स जुड़ा महसूस करेगा।
 
ऐसे में, निर्माताओं ने फिल्म की प्रामाणिकता बनाए रखने के लिए तेलुगु वर्जन के निर्देशक को फिल्म में शामिल करने का फैसला किया, ताकि फ़िल्म की हर बारीकी पर ध्यान दिया जा सकें।
 
फिल्म की कहानी सम्मान और विरासत के लिए परिवार की दो पीढ़ियों के बीच टकराव के बारे में है जो बेहद आम बात है लेकिन यह केवल राजनीति तक सीमित नहीं है। कहानी के इस अनोखे नज़रिए के कारण इससे हर क्षेत्र का शख्स जुड़ा महसूस करेगा।

संजय दत्त इस फिल्म में बलदेव प्रताप सिंह के किरदार में नज़र आएंगे जो एक राजनीतिक परिवार के मुखिया है, वही अली फजल और सत्यजीत दुबे फिल्म में उनके बेटों की भूमिका निभा रहे है। जैकी श्रॉफ फिल्म में संजय दत्त के वफादार गार्ड के रोल में नज़र आएंगे, जबकि चंकी पांडे फिल्म के मुख्य विलेन डॉन काली का किरदार निभा रहे है।
 
प्रस्थानम इसी नाम से बनी तेलुगु फ़िल्म की रीमेक है। यह मूल फिल्म के लेखक और निर्देशक देव कट्टा द्वारा निर्देशित है। संजय एस प्रोडक्शन्स और मान्यता दत्त द्वारा निर्मित 'प्रस्थानम' 20 सिंतबर को रिलीज के लिए तैयार है।