बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. swara bhasker fahad ahmad wedding reception photos goes viral
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 17 मार्च 2023 (11:47 IST)

स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने दिल्ली में आयोजित की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी, कई राजनेता हुए शामिल

swara bhaskar
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने 6 जनवरी को सोशल मीडिया एक्टिविस्ट और नेता फहाद अहमद संग कोर्ट मैरिज की थी। अब कपल ने पूरे रीति-रिवाज से दिल्ली में शादी कर ली है। स्वरा और फहाद की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने दिल्ली में 16 मार्च को दोस्तों और परिवार के सदस्यों के लिए एक शानदार रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया। 

 
स्वरा और फहाद की रिसेप्शन पार्टी में कई राजनेताओं ने भी शिरकत की। राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, शशि थरूर, जया बच्चन और अखिलेश यादव समेत कई राजनेता इस ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए। 
 
स्वरा भास्कर गोल्डन एम्ब्रायडरी वाले पिंक और रेड कॉम्बिनेशन वाले लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। स्वरा ने नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स, मांग टीका, गोल्ड मंगलसूत्र और चूड़ियों के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया था। वहीं फहाद आइवरी और गोल्डन कलर की शेरवानी में हैंडसम लग रहे थे। तस्वीरों में स्वरा और फहाद साथ में बेहद खूबसूरत दिख रहे है। 
 
इससे पहले अपनी कव्वाली नाइट की भी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इस इवेंट के लिए कपल ने ब्लू कलर आउटफिट को कैरी किया था। स्वरा ने ब्लू कलर का गोल्डन जरी प्रिंट वाला मखमली सूट पहना था। वहीं फहाद ने अपनी दुल्हन को नीले रंग के रेशम के कुर्ते में मैच किया, जिसमें वह काफी डैशिंग लग रहे थे। 
 
बता दें कि स्वरा भास्कर और फहाद की पहली मुलाकात 2019 में एक प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी। प्रोटेस्ट के दौरान ही दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। कोर्ट मैरिज करने के बाद 13 मार्च 2023 को स्वरा भास्कर और फहद अहमद ने पारंपरिक तेलुगु रीति-रिवाजों के अनुसार शादी रचाई थी। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट पुनीत राजकुमार ने शुरू किया था करियर, 10 साल की उम्र में जीता था पहला नेशनल अवॉर्ड