बड़े अच्छे लगते हैं के नए सीजन के लिए एक्साइटेड दिखे रवि दुबे-सरगुन मेहता, शेयर किया वीडियो  
					
					
                                       
                  
				  				 
								 
				  
                  				  सोनी के फैन-फेवरेट शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' के नए सीज़न का प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें दर्शकों को एक नई ऑनस्क्रीन जोड़ी, ऋषभ और भाग्यश्री से मिलवाया गया है। ये जोड़ी पहले ही लोगों के दिल जीत रही है। नए सीज़न को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, क्योंकि ये शो एक बार फिर टीवी पर रोमांस की वापसी करने जा रहा है। 
	 
				  																	
									  
	इसी बीच, टेलीविज़न के पावर कपल रवि दुबे और सरगुन मेहता, जो ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन अपनी केमिस्ट्री के लिए जाने जाते हैं, 'बड़े अच्छे लगते हैं' के नए सीज़न को लेकर अपनी दिल छू लेने वाले रिएक्शन की वजह से सुर्खियों में हैं।
				  
	 
				  						
						
																							
									  
	रवि दुबे और सरगुन मेहता ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शो और इसकी नई रोमांटिक जोड़ी को लेकर अपना एक्साइटमेंट शेयर किया। उनका ये पोस्ट उतना ही प्यारा है, जितनी इनकी रियल लाइफ लव स्टोरी'  रवि और सरगुन की ये दिल से की गई बातचीत फैंस को खूब पसंद आई और बड़े अच्छे लगते हैं के नए सीज़न को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट और बढ़ गई। 
				  																													
								 
 
 
  
														
																		 							
																		
									  
	 
	जब टीवी पर फिर से सच्चा प्यार और रोमांस लौट रहा है, और रवि-सरगुन जैसे प्यारे कपल्स उसका खुलकर स्वागत कर रहे हैं, तो लोगों के पास इसे देखने की और भी जबरदस्त वजह बन गई है। 'बड़े अच्छे लगते हैं – नया सीज़न' की शुरुआत 16 जून से होने जा रही है।