शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rishab shettys film kantara to be screened at the united nations
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 16 मार्च 2023 (15:58 IST)

'कांतारा' ने हासिल की एक और ग्लोबल उपलब्धि, जिनेवा के यूनाइटेड नेशन्स हॉल में किया जाएगा फिल्म का प्रदर्शन

'कांतारा' ने हासिल की एक और ग्लोबल उपलब्धि, जिनेवा के यूनाइटेड नेशन्स हॉल में किया जाएगा फिल्म का प्रदर्शन | rishab shettys film kantara to be screened at the united nations
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये यकीनन एक बहुत अच्छा समय है, जब पूरी दुनिया उन पर ध्यान दे रही है और इंटरनेशनल लेवल पर उनकी सरहाना हो रही है जिसके वो हकदार है। एक तरह जहां फिल्म आरआरआर को 'नाटू नाटू' के लिए ऑस्कर में मिली जीत का जश्न अभी खत्म भी नही हुआ था, कि वहीं दूसरी तरफ ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' जो पहले से ही दुनिया भर में सुर्खियां बटोर चुकी है, को एक और इंटरनेशनल उपलब्धि हासिल हुई है। 

 
फिल्म कांतारा जिसने दुनिया भर में कई भाषाओं में एक सफल प्रदर्शन किया है, को 17 मार्च को जिनेवा में यूनाइटेड नेशन्स में हॉल नंबर 13 में पाथे बालेक्सर्ट में शोकेस होने वाली है। इस सिलसिले में लेखक, निर्देशक और एक्टर ऋषभ शेट्टी पहले ही जिनेवा पहुंच चुके हैं और उन्होंने ओरल सबमिशन पूरा कर लिया हैं। 
 
सेंटर फॉर ग्लोब अफेयर्स एंड पब्लिक पॉलिसी ने सोशल मीडिया पर साझा किया, ऋषभ शेट्टी जिनेवा में UNHRC सेशन में एनवायरनमेंट, क्लाइमेट और कंजर्वेशन पर चर्चा को बढ़ावा देने में भारतीय सिनेमा की भूमिका के बारे में बात करेंगे। CGAPP के निदेशक अनिंद्य सेनगुप्ता ने सेशन के दौरान उनसे मुलाकात की क्योंकि #Kantara स्टार ने भारतीय कहानियों को ग्लोबल स्टेज पर पेश किया हैं।
 
सेंटर फॉर ग्लोबल अफेयर्स एंड पब्लिक पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल के अनुसार, ऋषभ शेट्टी जेनेवा में यूएनएचआरसी सेशन में एनवायरनमेंट, क्लाइमेट और कंजर्वेशन पर चर्चा को बढ़ावा देने में भारतीय सिनेमा की भूमिका के बारे में बात करेंगे, सीजीएपीपी के निदेशक अनिंद्य सेनगुप्ता ने सेशन के दौरान उनसे मुलाकात की। 
 
कांतारा का कन्नड़ वर्जन और हिंदी वर्जन 30 सितंबर और 14 अक्टूबर को रिलीज किया गया था। फिल्म का लेखन और निर्देशन ऋषभ शेट्टी ने किया हैं। होम्बले फिल्म्स के तहत विजय किरागंदूर और चालुवे गौड़ा द्वारा निर्मित इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी, सप्तमी गौड़ा और किशोर कुमार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'सिटाडेल' के साथ एक ग्लोबल सीरीज फ्रैंचाइजी बनाना चाहते थे रुसो ब्रदर्स