बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput friend mahesh shetty reaction rhea chakraborty interview
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 अगस्त 2020 (14:00 IST)

रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू पर सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त महेश शेट्टी बोले- दिवंगत आत्मा को ना करें बदनाम

रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू पर सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त महेश शेट्टी बोले- दिवंगत आत्मा को ना करें बदनाम - sushant singh rajput friend mahesh shetty reaction rhea chakraborty interview
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में आजतक को दिए इंटरव्यू के दौरान कई सवालों के जवाब दिए थे। उन्होंने सुशांत और उनके परिवार को लेकर कई बड़े दावे किए। अब‍ रिया के इस इंटरव्यू पर सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी ने अपना रिएक्शन दिया है।

 
महेश शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'लोग यहां खुद का बचाव कर सकते हैं और आखिरकार सच्चाई की जीत होगी, लेकिन अपनी गरिमा ना खोएं और दिवंगत आत्मा को बदनाम ना करें।'
 
रिया ने इंटरव्यू में कहा था, जब भी वे आते थे तो एक दिन में ही वे बिछड़ जाते थे। मैंने और उनकी बहन मीतू ने साथ में कोर्स भी किया है। वहीं, सुशांत और उनके पिता के बीच रिश्ते बचपन से ठीक नहीं थे। सुशांत की जिंदगी में मेरे आने से पहले, वह अपने पिता से पांच साल तक नहीं मिले थे। 
 
रिया ने कहा, 'मेरे और सुशांत के परिवार के साथ रिश्ते ठीक नहीं थे। सुशांत की बहन और मेरे साथ एक हादसा हुआ। प्रियंका (सुशांत की बहन) ने मुझे शराब पीकर गलत तरीके से छूने की कोशिश की। इसके बाद मैं चेन्नई चली गई और उस बीच सुशांत और उसकी बहन के बीच लड़ाई हुई। सुशांत ने कहा कि उसकी बहन ने शराब पीकर गलत तरीके से छूने की कोशिश की। इसके बाद, सुशांत की बहन वापस चली गईं और सुशांत के खिलाफ केस करने की कोशिश की।' 
 
बता दें कि महेश और सुशांत ने शो 'पवित्र रिश्ता' में साथ काम किया था। दोनों इस शो से ही अच्छे दोस्त बन गए थे। सुशांत के निधन से उन्हें बड़ा झटका लगा था। उन्होंने सुशांत के निधन पर लिखा था, 'मैंने कभी सोचा नहीं था कि एक दिन तुम्हारे लिए यह सब कुछ लिखूंगा। मुझे पता था कि ईश्वर तुम पर मेहरबान है, लेकिन मैं यह नहीं जानता था कि वह तुम्हें इतनी जल्दी अपने पास बुला लेंगे।'