बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ब्लैक पैंथर का किरदार निभाने वाले चैडविक बोसमैन का निधन
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 अगस्त 2020 (11:27 IST)

ब्लैक पैंथर का किरदार निभाने वाले चैडविक बोसमैन का निधन

Black Panther star Chadwick Boseman dies of cancer at 43 | ब्लैक पैंथर का किरदार निभाने वाले चैडविक बोसमैन का निधन
ब्लैक पैंथर का किरदार निभाने वाले अभिनेता चैडविक बोसमैन का कैंसर से निधन हो गया। वे मात्र 43 वर्ष के थे। चैडविक ने अंतिम सांस शुक्रवार को लॉस एंजिल्स स्थित अपने घर पर ली। उस समय उनकी पत्नी और परिवार साथ था। 
 
चैडविक बोसमैन के परिवार ने चैडविक के अकाउंट से ट्वीट कर उनके निधन की खबर की पुष्टि की। दुख व्यक्त करते हुए लिखा- "साल 2016 में चैडविक को स्टेज 3 कोलन कैंसर के होने का पता चला था और वे पिछले चार वर्षों से इस गंभीर बीमारी से लड़ रहे थे। फिर ये बीमारी स्टेज 4 में बदल गई। 
एक ओर चैडविक सर्जरी और कीमोथैरेपी से जूझते रहे तो दूसरी ओर वे फिल्मों में भी काम करते रहे जो उनकी जीवटता का सबूत था। 
 
चैडविक के परिवार ने उन्हें एक सच्चा फाइटर बताया और लोगों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने चैडविक को इतना प्यार दिया। चैडविक के परिवार ने फैंस से अपील की है कि दु:ख के समय वे उनकी निजता का सम्मान करेंगे।
 
चैडविक के निधन की खबर से शोक छा गया। सोशल मीडिया पर कमेंट्स की झड़ी लग गई। लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
रिया चक्रवर्ती से फिर होगी पूछताछ, 3-D मॉडल से सीबीआई खोलेगी सुशांत सिंह राजपूत की मौत का राज