गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sushant Singh Rajput and Sara Ali Khan went for Bangkok Trip in 2018
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 अगस्त 2020 (12:25 IST)

सुशांत सिंह राजपूत बैंकॉक गए थे सारा अली खान के साथ

सुशांत सिंह राजपूत बैंकॉक गए थे सारा अली खान के साथ | Sushant Singh Rajput and Sara Ali Khan went for Bangkok Trip in 2018
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद सीबीआई (CBI) मामले की जांच कर रही है और अब सुशांत के इतिहास को खंगाला जा रहा है जिसमें से ऐसी कई बातें सामने आ रही हैं जो अब तक नहीं आई थी। 
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने फिल्म 'केदारनाथ' (Kedarnathu) से बॉलीवुड (Bollywood) में अपना सफर शुरू किया था।


इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सारा और सुशांत की नजदीकियों की खबरें आने लगी थीं, लेकिन इनको गंभीरता से इसलिए नहीं लिया गया क्योंकि आमतौर पर फिल्म को प्रचार-प्रसार दिलवाने के लिए इस तरह की बातें फैलाई जाती हैं। 
 
वैसे कुछ लोगों का कहना है कि सुशांत के प्रति सारा काफी गंभीर थी, लेकिन माता-पिता की सख्ती के कारण यह मामला आगे नहीं बढ़ पाया। 
 
अब खबर आई है कि सुशांत और सारा छुट्टियां मनाने बैंकॉक (Bangkok Trip) भी गए थे। इस दौरान उनके साथ कुछ दोस्त भी थे। सुशांत इस ट्रिप में सात दोस्तों को ले गए थे, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत, सारा अली खान, सिद्धार्थ गुप्ता, कुशल जवेरी, अब्बास, मुश्ताक और साबिर अहमद शामिल थे। मुश्ताक और साबिर, सुशांत के स्टॉफ से थे। 

ये बात दिसम्बर 2018 की है। ये लोग बैंकॉक की ट्रिप पर प्राइवेट जेट से गए थे। साबिर के अनुसार वे तीन दिन तक होटल में सुशांत और सारा के साथ थे। सभी दोस्त बैंकॉक घूम रहे थे, लेकिन सारा और सुशांत होटल में ही रहे। 
 
सुनामी के कारण इस ट्रिप को जल्दी खत्म करना पड़ा था। साबिर और मुश्ताक को छोड़ कर सभी लोग मुंबई लौट आए क्योंकि वापसी में सभी के लिए टिकट की व्यवस्था नहीं हो पाई थी। 
 
साबिर और मुश्ताक एक महीने तक बैंकॉक में ही रहे। सुशांत ने ही इनका सारा खर्चा उठाया। मुंबई से भी पैसे भेजे। इस ट्रिप पर सुशांत ने 70 लाख रुपये खर्च किए थे और सभी का खर्चा खुद उठाया था। रिया चक्रवर्ती ने भी इस ट्रिप का जिक्र 'आजतक' को दिए गए इंटरव्यू में किया है। 
 
ये भी पढ़ें
रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू पर सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त महेश शेट्टी बोले- दिवंगत आत्मा को ना करें बदनाम