• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. surekha sikri dies of cardiac arrest at the age of 75
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 16 जुलाई 2021 (10:25 IST)

बालिका वधू की 'दादी सा' सुरेखा सीकरी का निधन

बालिका वधू की 'दादी सा' सुरेखा सीकरी का निधन - surekha sikri dies of cardiac arrest at the age of 75
फिल्मों टीवी सीरियलस में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखा चुकीं सुरेखा सीकरी का निधन हो गया है। उनका निधन 75 साल की उम्र में कार्डिएक अरेस्ट के कारण हुआ। सुरेखा लंबे वक्त से बीमार चल रही थीं।

सुरेखा सीकरी को 2020 में दूसरी बार ब्रेन स्ट्रोक आया था। तभी से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। 2018 में उन्हें पैरालाइटिक स्ट्रोक आया था।

तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकीं सुरेखा सीकरी के निधन से बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सेलेब्स सुरेखा ‍सीकरी को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

सुरेखा सीकरी ने साल 1978 में फिल्म 'किस्सा कुर्सी का' से डेब्यू ‍किया था। सुरेखा को टीवी शो 'बालिका वधू' से जबरदस्त पहचान मिली थीं। इस शो में वह दादी सा कल्याणी देवी का किरदार निभाती थीं।
ये भी पढ़ें
झूठा पति या पत्नी चोरनी : हंसा देगा चुटकुला