शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. taapsee pannu production house announce first film blurr
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 जुलाई 2021 (17:34 IST)

तापसी पन्नू के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म 'ब्लर' का ऐलान, 2022 में होगी रिलीज

तापसी पन्नू के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म 'ब्लर' का ऐलान, 2022 में होगी रिलीज - taapsee pannu production house announce first film blurr
फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी तापसी पन्नू अब प्रोडक्शन के क्षेत्र में भी कदम रखने जा रही हैं। हाल ही में तापसी ने अपने प्रोडक्शन हाउस 'आउटसाइडर्स‍ फिल्म्स' का ऐलान किया है। वही अब तापसी ने अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म की घोषणा भी कर दी है।
इस फिल्म का नाम 'ब्लर' है। इस फिल्म में तापसी पन्नू एक्टिंग करती भी नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन अजय बहल करेंगे, जिन्हें उनकी फिल्म 'सेक्शन 375' के लिए जाना जाता है, जिसे दर्शकों द्वारा बेहद सरहाया गया था।
ज़ी स्टूडियोज ने आउटसाइडर्स फिल्म्स और इकोलोन प्रोडक्शंस के साथ मिलकर फिल्म ब्लर का पहला लुक रिलीज़ किया है। ब्लर को पवन सोनी और अजय बहल ने संयुक्त रूप से लिखा है। फिल्म के पोस्टर ने दर्शकों के बीच गहरी दिलचस्पी जगा दी है।
इस फिल्म के बारें में तापसी पन्नू ने कहा, ब्लरर ही एक ऐसी स्क्रिप्ट है जिसका मैं इंतजार कर रही थी। मैं इस फिल्म के साथ एक निर्माता बनने के लिए खुश हूं और सह-निर्माताओं और टीम के समर्थन से, मुझे यकीन है कि यह समृद्ध सफर होने वाला है। अजय के साथ सहयोग करना उतना ही रोमांचक है जितना कि मैंने उनका काम देखा है। वह ब्लरर की मनोरंजक कहानी को परदे पर लाने के लिए सर्वश्रेष्ठ हैं।
ये भी पढ़ें
शहीर शेख ने 'कुछ रंग प्यार के 2' करने से कर दिया था इंकार