मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sunny Leone and Vikram Bhatt teams up for web series titled Anamika
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 दिसंबर 2020 (14:44 IST)

वेबसीरिज 'अनामिका' में पहली बार दिखेगा सनी लियोनी का ऐसा अवतार

वेबसीरिज 'अनामिका' में पहली बार दिखेगा सनी लियोनी का ऐसा अवतार | Sunny Leone and Vikram Bhatt teams up for web series titled Anamika
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण सनी लियोनी अमेरिका चली गई थीं। अब वे वापस लौट आई हैं। फिल्में अब उन्हें ज्यादा नहीं मिल रही हैं इसलिए वे वेबसीरिज करने जा रही हैं। 
 
सनी को लेकर फिल्ममेकर विक्रम भट्ट ने वेबसीरिज 'अनामिका' अनाउंस की है जिसका फर्स्ट शेड्यूल 2020 के खत्म होने के पहले ही शूट कर लिया जाएगा। 
 
अनामिक गन फू एक्शन सीरिज है जिसके 10 एपिसोड्स होंगे। सनी लियोनी इसमें एक्शन करती नजर आएंगी और उनका यह अवतार पहली बार दिखाई देगा। इस सीरिज की शूटिंग मुंबई में ही होगी। 
 
 
विक्रम भट्ट का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण कुछ समय शूटिंग रूकी रही, लेकिन अब फिर काम शुरू हो चुका है। सनी को लेकर हमने वेबसीरिज की शूटिंग शुरू कर दी है और सनी के फैंस उन्हें मार्शल आर्ट्स और एक्शन करते देख खुश हो जाएंगे। यह एक थ्रिलर है। 
 
'अनामिका' को विक्रम भट्ट ने ही लिखा है और निर्देशित भी वे ही कर रहे हैं। इसे एमएक्स प्लेयर पर दिखाया जाएगा। 
ये भी पढ़ें
नीतू चन्द्रा को मिली हॉलीवुड फिल्म 'नेवर बैक डाउन: रिवोल्ट'