शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. Story Synopsis Movie Preview of Shakeela in Hindi
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 दिसंबर 2020 (12:59 IST)

शकीला की कहानी

शकीला की कहानी | Story Synopsis Movie Preview of Shakeela in Hindi
निर्माता : सैमी नानवानी
निर्देशक : इंद्रजीत लंकेश
संगीत : मीत ब्रदर्स, वीर समर्थ
कलाकार : रिचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी, एस्टर नोरोन्हा, राजीव पिल्लई, शिवा राणा 
रिलीज डेट : 25 दिसम्बर 2020 
 
प्रसिद्ध स्टार शकीला, जिसका दक्षिण भारतीय सिनेमा में दबदबा था, के जीवन में घटी घटनाओं से प्रेरित होकर 'शकीला' फिल्म बनाई गई है। 


 
शकीला कई विवादास्पद और बोल्ड फिल्मों का हिस्सा बनीं। 16 की उम्र में अपना करियर शुरू करने वाली शकीला ने लगभग 250 फिल्मों में काम किया। 
 
वर्ष 1990 से 2000 के बीच वे अपने करियर के शिखर पर रहीं। उनका इतना नाम था कि कई बड़े सितारे शकीला की फिल्म के सामने अपनी फिल्म को रिलीज करने में डरते थे। शकीला की भूमिका अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने निभाई है। 

 
फिल्म 'शकीला' में शकीला की संघर्ष की कहानी के साथ दिखाया गया है कि किस तरह से उसे आलोचना, अपमान, अपने परिवार और फिल्म निर्माता-निर्देशकों से धोखा मिला जो कि उसकी फिल्मों पर बैन लगाना चाहते थे। 
ये भी पढ़ें
वेबसीरिज 'अनामिका' में पहली बार दिखेगा सनी लियोनी का ऐसा अवतार