मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sunny deol reaction on attacks of suresh raina family in punjab
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 सितम्बर 2020 (17:40 IST)

सुरेश रैना के परिवार पर हुए हमले को लेकर सनी देओल बोले- जल्द न्याय मिलेगा...

Sunny Deol
बॉलीवुड अभिनेता और पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल ने क्रिकेटर सुरेश रैना के परिवार पर पिछले दिनों हुए हमले की जानकारी ली है। इस बारे में उन्होंने ट्वीट कर जानकारी भी दी है।

 
सनी देओल ने ट्वीट कर जानकरी दी है कि उन्होंने क्रिकेटर सुरेश रैना के परिवार पर हुए हमले के बारे में पूरी जानकारी ली है और उन्हें जल्द न्याय मिलने की उम्मीद करता हूं।
 
सनी देओल ने ट्वीट कर लिखा, अपने लोकसभा क्षेत्र के जिला पठानकोट की सुरक्षा हेतु ज़िला पठानकोट के एसएसपी श्री गुलनीत सिंह खुराना जी से सकारात्मक चर्चा हुई। पठानकोट के लॉ एंड ऑर्डर संबंधी महत्वपूर्ण विषयों व इंडिया टीम के विश्व विख्यात खिलाड़ी श्री सुरेश रैना जी के परिवार पर हुए हमले की विस्तृत जानकारी ली।
 
इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि वो अपने क्षेत्र के दौरे पर हैं और इस दौरान गुरदासपुर में कोरोना के प्रभाव का जायजा करेंगे साथ ही जनता को जागरूक करने पर चर्चा की जाएगी। साथ ही कानून संबंधी बातचीत भी होगी।
 
बता दें कि सनी देओल पर कांग्रेस पार्टी समेत विरोधी पक्ष ये आरोप लगाते रहते हैं कि वो अपने संसदीय क्षेत्र से गायब रहते हैं।
 
ये भी पढ़ें
क्या दिलजीत दोसांझ ने छोड़ दी मेल प्रेग्नेंसी पर आधारित मूवी 'पापा जी पेट से हैं'?