मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. farmhouse manager revel sushant singh rajput planned to propose to sara ali khan in jan 2019
Written By
Last Updated : शनिवार, 5 सितम्बर 2020 (14:39 IST)

जनवरी 2019 में सारा अली खान को प्रपोज करने वाले थे सुशांत सिंह राजपूत, इस शख्स ने खोला राज

जनवरी 2019 में सारा अली खान को प्रपोज करने वाले थे सुशांत सिंह राजपूत, इस शख्स ने खोला राज - farmhouse manager revel sushant singh rajput planned to propose to sara ali khan in jan 2019
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे हो रहे हैं। बीते दिनों खबरें आई थी कि सुशांत फिल्म 'केदारनाथ' की को-स्टार सारा अली खान को फिल्म की शूटिंग के दौरान डेट कर रहे थे। कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि सारा से ब्रेकअप होने के बाद सुशांत बुरी तरह से टूट गए थे।

 
इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान के रिश्ते को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा हो गया है। सुशांत सिंह राजपूत के फॉर्महाउस के मैनेजर रईस ने दावा किया है कि एक्टर ने जनवरी 2019 में सारा अली खान को प्रपोज करने की योजना बनाई थी। 
एक इंटरव्यू में रईस ने बताया कि, 'साल 2018 में सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फॉर्महाउस पर आना शुरु किया था। कई बार ये दोनों फॉर्महाउस पर 3 से 4 दिन तक के लिए रुक चुके हैं। साल 2018 में थाईलैंड की ट्रिप से वापस आने के बाद सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान एयरपोर्ट से सीधा फॉर्महाउस ही पहुंचे थे। उनके साथ एक और दोस्त भी यहां पर आई थी।
 
रईस ने बताया, सारा अली खान का व्यवहार बहुत अच्छा था। उनको देखकर कोई ये नहीं कह सकता कि वह एक अदाकारा हैं। मुझे वो रईस भाई कहती थीं और काम करने वाली आंटी को मौसी बुलाती थी। सुशांत सिंह राजपूत को भी सारा का ये व्यवहार बहुत पसंद था। जनवरी 2019 में सुशांत सिंह राजपूत सारा अली खान को प्रपोज करने की प्लानिंग कर रहे थे लेकिन मुझे ये नहीं पता कि ये शादी का प्रपोजल था या नहीं...।'
 
रईस ने बताया कि, दमन ट्रिप के दौरान भी सुशांत सिंह राजपूत ने सारा अली खान को प्रपोज करने की तैयारी की थी। प्रपोज करते समय वह सारा अली खान को तोहफा देना चाहते थे। उन्होंने कुछ तोहफे ऑर्डर भी किए थे लेकिन समय आने पर ये ट्रिप ही कैंसिल हो गई। बाद में उन्होंने केरल जाने की प्लानिंग की लेकिन यहां भी बात नहीं बन पाई।' 
 
रईस ने कहा, साल 2019 की फरवरी में मुझे पता चला कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। जनवरी की उस ट्रिप के बाद सारा अली खान फिर कभी सुशांत सिंह राजपूत के फॉर्महाउस पर नहीं आईं। सुशांत सिंह राजपूत, सारा अली खान के साथ 2-3 महीना फॉर्महाउस पर ही बिताना चाहते थे। इस साल मार्च में भी वह फॉर्महाउस आना चाहते थे लेकिन लॉकडाउन के चलते वह नहीं आ सके। अगर वो यहां आ जाते तो शायद उनकी जान बच जाती।
 
ये भी पढ़ें
अभिषेक बच्चन को ट्रोलर्स ने कहा 'नेपोकिड', एक्टर ने दिया मुंहतोड़ जवाब