शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sukesh chandrashekhar wrote a love letter for jacqueline fernandez
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 9 अप्रैल 2023 (12:38 IST)

ईस्टर पर सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा जैकलीन फर्नांडिस को लव लेटर, बोला- पूरी दुनिया में तुम जैसा कोई नहीं...

ईस्टर पर सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा जैकलीन फर्नांडिस को लव लेटर, बोला- पूरी दुनिया में तुम जैसा कोई नहीं... | sukesh chandrashekhar wrote a love letter for jacqueline fernandez
200 करोड़ रुपए मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ कई बॉलीवुड हसिनाओं का नाम जुड़ चुका है। सुकेश संग नाम जुड़ने की वजह से एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस बीते काफी समय से मुश्किलों का सामना कर रही हैं। वहीं तिहाड जेल में बंद सुकेश अक्सर जैकलीन को लव लेटर लिखता रहता है। बीते दिनों सुकेश ने अपने जन्मदिन के मौके पर एक्ट्रेस के लिए एक लव लेटर लिखा था। 

 
वहीं अब ईस्टर के मौके पर भी सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को एक लेटर लिखा है। इस लेटर में सुकेश ने जैकलीन पर जमकर प्यार लुटाया है। सुकेश ने एक्ट्रेस को ईस्टर की बधाई देते हुए लिखा है, माय बेबी, माय बोम्मा जैकलीन, बेबी ईस्टर की ढेर सारी शुभकामनाएं। ये साल के आपके सबसे पसंदीदा त्योहारों में से एक है, आपको ईस्टर एग्स बहुत पसंद है। आज इस मौके पर भी मैं तुम्हे बहुत ज्यादा मिस कर रहा हूं।
 
सुकेश ने लिखा, तुम्हें जरा भी अंदाजा नहीं है कि तुम कितनी खूबसूरत हो बेबी। इस पूरी दुनिया में तुम जैसा कोई नहीं है। मेरी बनी रेबिट। आई लव यू बेबी। तुम और मैं हमेशा साथ रहने के लिए बने हैं। मेरी फॉरएवर। मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा। जब 'मैं तुम मिले, दिल खिले और जीने को क्या चाहिए' के नए वर्जन को सुना तो मुझे तुम्हारी और ज्यादा याद सताने लगी। ये वक्त जल्द ही बीत जाएगा और फिर अच्छा वक्त आएगा।
 
बता दें कि जैकलीन और सुकेश की साथ में कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। पुलिस ने सुकेश के ‍खिलाफ 200 करोड़ रुपए के रंगदारी मामले में दायर चार्जशीट में जैकलीन को भी आरोपी बनाया है। जैकलीन को सुकेश ने कई महंगे गिफ्ट्स दिए थे। यह भी खबर आई थी कि जैकलीन, सुकेश के प्यार में इस तरह दीवानी थी कि वह उससे शादी की प्लानिंग कर रही थीं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
जब एडल्ट साइड पर अपलोड हुई उर्फी जावेद की तस्वीर, एक्ट्रेस ने किया खुलासा