मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. preity zinta reached kamakhya devi temple actress share video
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 8 अप्रैल 2023 (15:01 IST)

कामाख्या देवी मंदिर दर्शन करनें पहुंचीं प्रीति जिंटा, वीडियो शेयर करके बोलीं- शांति महसूस हुई....

कामाख्या देवी मंदिर दर्शन करनें पहुंचीं प्रीति जिंटा, वीडियो शेयर करके बोलीं- शांति महसूस हुई....| preity zinta reached kamakhya devi temple actress share video
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भले ही लंबे वक्त से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। वह फैंस के साथ अक्सर अपनी जिंदगी से जुड़ी अपडेट साझा करती रहती हैं। प्रीति जिंटा हाल ही में गुवाहटी के प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर दर्शन करने पहुंचीं, जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

 
इस वीडियो में प्रीति जिंटा कामाख्या मंदिर परिसर के अंदर नजर आ रही हैं। इस दौरान वह पिंक कलर का सूट पहने बहुत प्यारी लग रही थीं। उन्होंने दुप्पटे से अपना सिर ढका हुआ है और फेस मास्क भी लगाया हुआ है। प्रीति ने वीडियो में मंदिर, आस-पास की दुकानों और एक तालाब की झलक भी शेयर की है। 
 
इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रीति जिंटा ने मंदिर दर्शन का अपना अनुभव साझा किया है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, गुवाहाटी जाने का मेरा एक कारण प्रसिद्ध कामाख्या देवी मंदिर जाना था। भले ही हमारी फ्लाइट कई घंटों के लिए लेट थी और मैं पूरी रात जागी थी। लेकिन जब मैंने मंदिर में एंट्री की तो यह सब वर्थी लगा।
 
उन्होंने लिखा, जब मैं वहां गई तो मुझे इतना पावरफुल वाइब्रेशन और शांति महसूस हुई। शांति और ग्रैटिट्यूड के ये पल चारों ओर की सभी अराजकता और निर्णय के लिए तैयार करते हैं और इसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। अगर आप भी कभी गुवाहाटी जाते हैं तो इस इनक्रेडिबल मंदिर के दर्शन करना न भूलें। आप मुझे बाद में थैंक्यू कह सकते हैं। जय मां कामाख्या - जय माता दी।
 
बता दें कि प्रीति जिंटा शादी के बाद अपने पति जीन गुडइनफ के साथ यूएस शिफ्ट हो गई है। एक्ट्रेस के दो बच्चे जय और जिया भी हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'किसी का भाई किसी की जान' का रोमांटिक पोस्टर आया सामने, पूजा हेगड़े की आंखों में खोए दिखे सलमान खान