मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. when urfi javed photos uploaded adult site
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 9 अप्रैल 2023 (13:21 IST)

जब एडल्ट साइड पर अपलोड हुई उर्फी जावेद की तस्वीर, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Urfi Javed
उर्फी जावेद अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी बोल्ड तस्वीरों और वीडियो से भरा हुआ है। इस बार उर्फी जावेद अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। उर्फी ने अपने बचपन को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जब वह 15 साल की थीं तब किसी ने उनकी तस्वीरों एडल्ड साइड पर अपलोड कर दी थी।

 
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे संग बातचीत के दौरान उर्फी जावेद ने कहा कि मैं जब 15 साल की थीं जब किसी ने मेरी फोटो पोर्न साइट पर अपलोड कर दी थी। मैंने एक ट्यूब टॉप पहनकर अपनी एक फोटो फेसबुक प्रोफाइल पर लगाई थी। किसी ने इस फोटो को वहां से डाउनलोड किया और बिना एडिट किए ही पोर्न साइट पर डाल दिया। कुछ समय बाद मुझे इस बारे में पता चला।
 
उर्फी ने कहा, मैंने इस बात को नजरअंदाज किया क्योंकि उस समय मैं कुछ नहीं कर सकती थी। धीरे-धीरे मेरे घरवालों को इस बारें में पता चल गया। हर किसी ने मुझे दोषी ठहराना शुरू कर दिया। उन्होंने बिना मेरा पक्ष जाने मुझे ही भला-बुरा कहना शुरू कर दिया। मेरे पिता ने मुझसे कहा कि मैं एक पोर्न स्टार हूं। 
 
उन्होंने कहा, यहां तक की उन्होंने खुद फोन कर हमारे सारे रिश्तेदारों को इस बारे में बता दिया। वह हर किसी को कहर रहे कि पोर्न साइट वाले इसके लिए 50 लाख रुपए मांग रहे हैं। वो ये सब करके सिम्पैथी लेने की कोशिश कर रहे थे। जबकि मैं बार-बार बस ये पूछ रही थी कि अगर मेरी फोटो यहां है तो वीडियो कहां हैं? कोई मुझपर यकीन नहीं कर रहा था, सब मुझे दोषी ठहरा रहे थे। मुझे विक्टिम बनाया जा रहा था. वो लगातार मुझे पीट रहे थे।
 
उर्फी ने आगे कहा, मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि कोई पिता अपनी खुद की बेटी के साथ ऐसा कैसे कर सकता है। किसी ने मेरी फोटो लगाई इसमें मेरी क्या गलती थी? वो लोग मुझे क्यों मार रहे थे? मैंने करीब 2 सालों तक ये सब सहा लेकिन जब परिवार और रिश्तेदारों की बातें बर्दाश्त से बाहर हो गईं तब 17 साल की उम्र में मैं अपने घर से भाग आई।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
प्रीति जिंटा ने बताई दिव्यांग शख्स को पैसे नहीं देने की वजह, एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतरा बॉलीवुड