• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Stree, Box Office, Report, Rajkumar Rao
Written By

स्त्री ने बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन, यमला पगला दीवाना फिर से को पीछे छोड़ा

स्त्री
31 अगस्त को 'स्त्री' बनाम 'यमला पगला दीवाना फिर से' में मुकाबला था और स्त्री ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर देओल्स की फिल्म को बहुत पीछे छोड़ दिया। पहले शो से 'स्त्री' को दर्शक मिलने लगे और देखते ही देखते यह फिल्म आगे बढ़ती गई। 
 
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने पहले दिन 6.82 करोड़ रुपये का कलेक्शन चौंका दिया। दर्शकों की फिल्म को लेकर प्रतिक्रिया शानदार थी जिसको देख यह अंदाजा लगाना आसान था कि आने वाले दिनों में यह फिल्म शानदार प्रदर्शन करने वाली है। 
 
हुआ भी ऐसा ही। दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन 10.87 करोड़ रुपये तक जा पहुंचे और तीसरे दिन 13.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ। इस तरह से पहले वीकेंड में फिल्म ने 31.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 

खास बात यह है कि मल्टीप्लेक्स में तो फिल्म ने बेहतर प्रदर्शन किया ही, सिंगल स्क्रीन और मास सर्किट्स में भी फिल्म का प्रदर्शन दूसरे और तीसरे दिन बेहतर हो गया। 
 
स्त्री का अंत खुला हुआ है और अब दूसरे भाग की तैयारी शुरू हो गई है। फिल्म के मेकर्स को विश्वास था कि फिल्म सफल रहेगी इसलिए उनके पास दूसरे भाग की स्क्रिप्ट लगभग तैयार है।
 
स्त्री की कामयाबी ने फिर साबित किया कि बिना छुट्टी के दिन भी फिल्म को रिलीज किए कामयाबी हासिल की जा सकती है। 
ये भी पढ़ें
फिल्मों में कृष्ण : श्याम तेरी बंशी पुकारे राधा नाम