मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sonu sood comes to help the mountain man dashrath manjhi family
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 जुलाई 2020 (18:23 IST)

माउंटेन मैन दशरथ मांझी के परिवार की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, बोले- आज से तंगी खत्म

माउंटेन मैन दशरथ मांझी के परिवार की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, बोले- आज से तंगी खत्म - sonu sood comes to help the mountain man dashrath manjhi family
कोरोना वायरस के इस दौर में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने जिस तरह से जरूरतमंदों की मदद की उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। लॉकडाउन के बाद हजारों लोगों को उनके घर पहुंचाने के बाद अब वह कोरोना वायरस की वहज से बेरोजगार हो चुके लोगों की मदद को भी आगे आ रहे हैं।

 
हाल में सोनू सूद ने घोषणा की थी कि वह लॉकडाउन में घायल हुए या मारे गए प्रवासी मजदूरों के घर का खर्च उठाएंगे। अब सोनू सूद माउंटेमैन कहे जाने वाले दशरथ मांझी के परिवार की मदद को आगे आए हैं। इस बात की जानकारी एक्टर ने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए दी है।
 
दरअसल पिछले कई दिनों से ऐसे समाचार आ रहे हैं कि दशरथ मांझी के परिवार के लोग बेहद आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं और पाई-पाई के लिए मोहताज हो गए हैं। इस खबर की एक कटिंग के साथ एक यूजर ने ट्वीट कर सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई थी। इसके जवाब में सोनू ने ट्वीट करते हुए कहा, 'आज से तंगी खत्म, आज ही हो जाएगा भाई।' 
 
बता दें कि दशरथ मांझी ने अपनी पत्नी के प्यार में अकेले दम पर पहाड़ काटकर रास्ता बना दिया था। उनके ऊपर फिल्म 'मांझी: द माउंटेनमैन' भी बनी थी जिसमें नवाजु्द्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। दशरथ मांझी बिहार के गया जिले के निवासी थे उनका परिवार अभी भी गांव में गरीबी में जीवन काट रहा है।