गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. anupam kher mother dulari discharged from hospital afte getting recovered from covid 19
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 जुलाई 2020 (15:32 IST)

कोरोना से जंग जीतकर घर लौटीं अनुपम खेर की मां, एक्टर ने शेयर किया वीडियो

Corona virus
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। बीते दिनों अनुपम खेर की मां दुलारी, भाई राजू, भाभी और भतीजी इस महामारी की चपेट में आ गए थे। अनुपम खेर की मां पिछले कई दिनों से कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थीं। अब उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

 
मां को घर लाने पहुंचे अनुपम ने उनका एक वीडियो बनाया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो में वह मास्क लगाए अस्पताल से घर वापस लौटती नजर आ रही हैं। अनुपम खेर भी मां के स्वस्थ होने पर काफी खुश नजर आ रहे हैं। 
 
वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, 'ये वीडियो उस दिन का है जिस दिन माता को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा था। मुझे वक्त से पहले आया देखकर जब उसने मुझे 'पागल' कहा तो मैं समझ गया कि वह ठीक हो रही है। मां को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने में वक्त लगेगा। पर आपके प्यार और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।'
 
बता दें कि अनुपम खेर की मां दुलारी को 12 जुलाई को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसकी जानकारी भी अनुपम ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। अनुपम अपनी मां की हेल्थ अपडेट लगातार सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।
 
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' ने तोड़े रिकॉर्ड, IMDb पर मिली हाइएस्ट रेटिंग