मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sara ali khan remembers sushant singh rajput writes emotional post
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 जुलाई 2020 (13:27 IST)

सारा अली खान को आई सुशांत की याद, पिता संग एक्टर की तस्वीर शेयर कर कही यह बात

सारा अली खान को आई सुशांत की याद, पिता संग एक्टर की तस्वीर शेयर कर कही यह बात - sara ali khan remembers sushant singh rajput writes emotional post
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा’ रिलीज हो गई है। मेकर्स ने इस फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया है। 'दिल बेचारा’ फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। सुशांत के निधन के बाद से उनकी ये फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई थी। 
 

इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट संजना संघी दिखाई दी। 'दिल बेचारा’ में सैफ अली खान भी छोटे लेकिन अहम किरदार में नजर आए। 'दिल बेचारा’ रिलीज के बाद सारा अली खान ने एक तस्वीर पोस्ट कर सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है। 
 
सारा अली खान ने अपने पिता सैफ के साथ सुशांत की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'केवल दो जेंटलमैन ने मुझे वैन घोष, टेलीस्कोप, तारामंडल, गिटार, नॉर्दन लाइट्स, क्रिकेट, पिंक फ्लॉयड, नुसरत साब और अभिनय तकनीकों के बारे में बात की है। यह आखिरी चीज है जो आप दोनों में कॉमन थी। दिल बेचारा अब डिजनी प्लस हॉटस्टार पर।'
 
सारा अली खान का यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। बता दें कि सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। 
 
ये भी पढ़ें
शॉर्ट ड्रेस पहनकर मंदिर पहुंचीं अमीषा पटेल, भड़के सोशल मीडिया यूजर्स