बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. dil bechara to be released today anupam kher shared an emotional tweet for sushant singh rajput
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 जुलाई 2020 (18:28 IST)

सुशांत सिंह राजपूत को याद कर इमोशनल हुए अनुपम खेर, बोले- हर आंख से आंसू बहेगा

Sushant Singh Rajput
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का सभी को बेसब्री से इंतजार है। 24 जुलाई को शाम 7.30 बजे डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर 'दिल बेचारा' वर्ल्डवाइड रिलीज होने वाली है। शुक्रवार सुबह से ही ट्विटर पर #DilBechara ट्रेंड कर रहा है।

 
एक्टर अनुपम खेर ने भी सुशांत की इस फिल्म 'दिल बेचारा' को लेकर बड़ी ही इमोशनल बात कह डाली है। अनुपम खेर ने फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में सुशांत के पिता का रोल निभाया था। उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म एमएस धोनी के एक सीन की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह सुशांत के साथ नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही अनुपम ने फिल्म दिल बेचारा का पोस्टर भी साझा किया है।
 
अनुपम ने कैप्शन में लिखा, 'प्यारे सुशांत सिंह राजपूत। आज आपकी फिल्म 'दिल बेचारा' रिलीज होने जा रही है। आप भौतिक दुनिया में हमारे साथ नहीं है और हमें हमेशा इस बात का दुख रहेगा। पर आपकी ये फिल्म हम सब दिल की आंखों से देखेंगे। और हर आंख से आंसू बहेगा। हम आपको मिस करते है। प्यार।'
 
बता दें कि दिल बेचारा का निर्देशन मुकेश छाबड़ा ने किया है। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ संजना संघी नजर आएंगी। कुछ दिनों पहले ही फिल्म के गाने और इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिला था।
 
ये भी पढ़ें
‘अवतार’, ‘टॉप गन’ के सीक्वल समेत इन हॉलीवुड फिल्मों की रिलीज फिर टली, जानें कब होंगी रिलीज