गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sidharth malhotra revealed on relationship with alia bhatt
Written By

आलिया भट्ट से ब्रेकअप के बाद पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कही दिल की बात

आलिया भट्ट से ब्रेकअप के बाद पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कही दिल की बात - sidharth malhotra revealed on relationship with alia bhatt
एक समय बॉलीवुड के क्यूट कपल में शुमार आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद दोनों ने फिल्म कपूर एंड सन्स में भी साथ काम किया था। हालांकि एक साल डेट करने के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया था। इसके बाद दोनों को पब्लिक ईवेंट में एक-दूसरे को नजरअंदारज करते भी देखा गया।


आलिया भट्ट इन दिनों रणबीर कपूर को डेट कर रही हैं। दोनों के रिलेशन को लेकर अक्सर खबरें आती रहती है। हाल ही में सिद्धार्थ ने पहली बार आलिया से ब्रेकअप को लेकर बयान दिया है। सिद्धार्थ, करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में पहुंचे थे। उन्होंने जैकलीन फर्नांडिस व कियारा आडवाणी के साथ अफेयर की खबरों पर भी रिऐक्शन दिया। 
 
सिद्धार्थ ने अपने और आलिया के ब्रेकअप पर बात करते हुए कहा कि, दोनों के बीच कुछ वजहें आईं जिससे वो अलग हुए थे। सिद्धार्थ ने बताया कि, सभी को हमारे रिश्ते के बारे में मालुम था। मुझे नहीं लगता कि ये कड़वा था। इसे खत्म हुए अब समय हो गया है। मैं उन्हें डेट करने से भी कई साल पहले से जानता था। मैंने स्टूडेंट ऑफ द इयर के समय अपना पहला शॉट भी आलिया के साथ ही दिया था तो हमारी दोस्ती तो काफी पहले से ही रही है।
 
उन्होंने कहा कि जब रिश्ता टूटता है तो आपको अच्छी और खूबसूरत यादों को ही याद रखना चाहिए। मेरा और उनका (आलिया) का ब्रेकअप हुआ तो उस वक्त काफी उतार-चढ़ाव थे। जब आप उससे खुद को बाहर निकाल लेते हैं तो आपको सिर्फ अच्छी और खुशी वाली यादें याद रहती है। हम दोनों के बीच भी कुछ कारण आए थे। 
 
कियारा अडवाणी को बताया प्यारी लड़की 
वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ये भी साफ किया कि उनके और जैकलीन फर्नाडिज के बीच भी कुछ नहीं है। उन्होंने माना कि जैकलीन के साथ उनका स्पेशल रिश्ता है, लेकिन डेटिंग की बातें झूठी हैं। वहीं कियारा से डेटिंग की खबरों को लेकर सिद्धार्थ ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि यह खबरें सच हो जाएं। उन्होंने कियारा की तारीफ करते हुए उन्हें प्यारी लड़की बताया।
ये भी पढ़ें
शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा संग पहुंचे गौरी खान के स्टोर, जमकर की मस्ती!