रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shri Narayan Singh, Akshay Kumar, Batti Gul Meter Chalu
Written By

एक सुपरहिट बनाने के बाद एक और फिल्म अक्षय के साथ

श्री नारायण सिंह
श्री नारायण सिंह और अक्षय कुमार ने फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' से बॉक्स -ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया और अक्षय के साथ ही दर्शक श्री नारायण के भी फैन हो गए। अब श्री नारायणसिंह फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' की तैयारी में लगे हुए हैं। 
 
फिल्म 'बत्ती गुल..' के बाद अब श्री नारायण लगता है फिर से अक्षय से जुड़ना चाहते हैं। आखिर हो भी क्यों नहीं, अक्षय कुमार हैं ही खिलाड़ी। दोनों यकीनन बेहतरीन फिल्म ही लाएंगे। शायद इसलिए ही फिल्मकार एक बार फिर अक्षय के साथ काम करना चाहते हैं। 
 
इस बात का खुलासा श्री नारायण ने खुद किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मैं अक्षय के साथ काम करने के लिए बेहद उत्सुक हूं लेकिन उनके लिए अभी मेरे पास कोई कहानी नहीं है। 
 
अक्षय हर किसी का दिल जीत लेते हैं। श्री नारायण ने भी अक्षय और उनकी बांडिंग शेयर करते हुए बताया कि जब भी कभी अक्षय की याद आती है तो मैं उन्हें मैसेज भेज देता हूं। अक्षय भी मुझे उसका जवाब देते हैं और अगर हम आसपास हो तो वे मिलने के लिए बुला भी लेते हैं। 
 

श्री नारायण की अगली फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर हैं। फिल्म की कास्ट प्रमोशन में लगी हुई है। फिल्म आम लोगों की जेब पर भारी बिजली के बिलों की समस्या पर आधारित है जिसे श्री नारायण अपने तरीके से दर्शा रहे हैं। फिल्म 21 सितंबर को रिलीज़ होगी। 
ये भी पढ़ें
'कृष 4' के लिए रितिक रोशन ने छोड़ दी बड़ी सुपरहीरो फिल्म