शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shahid Kapoor, Mira Rajput, Misha Kapoor, Batti Gul Meter Chalu, Arjun Reddy
Written By

प्रेग्नेंट मीरा का साथ छोड़ पहले फिल्म की शूटिंग करेंगे शाहिद कपूर

प्रेग्नेंट मीरा का साथ छोड़ पहले फिल्म की शूटिंग करेंगे शाहिद कपूर - Shahid Kapoor, Mira Rajput, Misha Kapoor, Batti Gul Meter Chalu, Arjun Reddy
सभी को पता है कि शाहिद कपूर के घर एक नया मेहमान यानी कि दूसरा बेबी आने वाला है। सभी अपने बच्चे के आने की तैयारी में लग जाते हैं लेकिन यहां शाहिद कपूर के लिए पहले काम महत्वपूर्ण है। 
 
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की बेटी मिशा के बाद उनके घर दूसरा बेबी होने वाला है। प्रेग्नेंसी की खबर उन्होंने एक सुंदर पोस्ट के द्वारा दी थी जिसमें मीशा स्माइल कर रही थीं और उनके पास लिखा था बिग सिस्टर। मीरा ने कुछ वक़्त पहले ही एक पोस्ट डाला था जिसमें लिखा था कि वो प्रेग्नेंसी की उस स्टेज पर हैं जहां उन्हें जींस भी नहीं आती है और मेटरनिटी पैंट्स भी बहुत बड़ी हैं। ऐसे वक़्त में शाहिद को उनके साथ होना चाहिए। 
 
लेकिन शाहिद अपने काम को लेकर बहुत प्रोफेशनल हैं। इस बात की पुष्टि होती है जब शाहिद ने बेबीमून के बदले अपनी फिल्म की शूटिंग को चुना। शाहिद कपूर की फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालु' की शूटिंग कुछ समय से रूकी हुई थी। अब फिल्म दोबारा शुरू होने वाली है। इसके पहले शाहिद और मीरा बेबीमून के लिए प्लान कर रहे थे। हालांकि अब काम शुरू होने पर उन्होंने बेबीमून को आगे बढ़ा दिया है। 
 
फिल्म की निर्माता प्रेरणा अरोड़ा और फिल्म के बीच कुछ परेशानियां आ गई थीं। इसके बाद फिल्म की शूटिंग रुक गई थी। अब यह पता चला है कि टी-सीरीज के हेड भूषण कुमार इस फिल्म के निर्माता होंगे और फिल्म आगे बढ़ेगी। इसके बाद शाहिद उनकी अगली फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की शूटिंग शुरू होना है। 
 
सूत्र के मुताबिक शाहिद ने अर्जुन रेड्डी के लिए ट्रेनिंग शुरू करने से पहले जून में मीरा और बेटी मिशा के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का फैसला लिया था। लेकिन अब 'बत्ती गुल मीटर चालु' का शेड्यूल जून में शुरू होने की संभावना है। इसलिए उन्होंने परिवार के साथ का समय आगे बढ़ा दिया है। 
 
अब देखते है 'बत्ती गुल' के बाद 'अर्जुन रेड्डी' शुरू होती है या शाहिद अपने परिवार को समय देते हैं। श्रीनारायण सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालु' एक वकील की कहानी होगी जो आम लोगों के बिजली के बिल के लिए लड़ता है।