बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. सलमान खान और सलीम खान की सुरक्षा बढ़ाई, मूसावाले जैसा हाल करने की धमकी
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 जून 2022 (13:34 IST)

सलमान खान और सलीम खान की सुरक्षा बढ़ाई, मूसावाले जैसा हाल करने की धमकी

सलमान खान की सुरक्षा को महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ा दी है। गौरतलब है कि सलमान और उनके पिता सलीम खान को धमकी मिली है।

Salman Khan security upgraded by Maharashtra government | सलमान खान और सलीम खान की सुरक्षा बढ़ाई, मूसावाले जैसा हाल करने की धमकी
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और उनके पिता सलीम खान की सुरक्षा को महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ा दिया है। 5 जून को एक धमकी भरा पत्र उन्हें मिला था। पुलिस ने 5 जून को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। 
 
एक रिपोर्ट के मुताबिक सलीम खान रोजाना सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाते हैं और नियत स्थान पर बेंच पर बैठते हैं। उनके साथ गार्ड भी होता है। 
 
सलीम खान जब बेंच पर बैठे थे तब पीछे उनके गार्ड को एक चिट मिली जो उसने सलीम खान को दी। इस चिट पर लिखा था- मूसावाले जैसा कर दूंगा। 
यह चिट पुलिस को बताई गई। पुलिस सीसीटीवी द्वारा तलाश रही है कि यह किसका काम है। गौरतलब है कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की पंजाब में पिछले दिनों हत्या कर दी गई थी। 
ये भी पढ़ें
पृथ्वीराज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, उम्मीद से रहा बहुत कम