मेजर के हिंदी वर्जन को नहीं मिल रहे हैं दर्शक, बॉक्स ऑफिस पर फीका रहा पहला वीकेंड
Major box office report starring Adivi Shesh: मेजर के ट्रेलर को तो खूब पसंद किया गया था, लेकिन हिंदी वर्जन को ज्यादा दर्शक नहीं मिल रहे हैं और फिल्म का पहला वीकेंड फीका रहा है। जो लोग इस फिल्म से उम्मीद लगाए बैठे थे उन्हें झटका लगा है।
मेजर के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार 1.10 करोड़ रुपये, शनिवार 1.51 करोड़ रुपये और रविवार को 2.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
शुक्रवार की तुलना में शनिवार और रविवार को कलेक्शन बढ़े हैं, लेकिन कलेक्शन इतने कम हैं कि यह बढ़त अत्यंत ही मामूली है।
फिल्म ने पहले वीकेंड पर मात्र 4.66 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और वीकडेज़ में फिल्म से बहुत ज्यादा बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद नहीं है।
मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन से प्रेरित फिल्म 'मेजर' में अडिवि शेष ने लीड रोल निभाया है। उनके साथ सई एम. मांजरेकर, रेवती, प्रकाश राज जैसे एक्टर हैं।