गुरुवार, 20 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. South Korean actress Kim Sae Ron found dead at her residence at 24
Last Modified: सोमवार, 17 फ़रवरी 2025 (10:32 IST)

साउथ कोरियन एक्ट्रेस किम से रोन का 24 साल की उम्र में निधन, घर में पाई गईं मृत

साउथ कोरियन एक्ट्रेस किम से रोन का 24 साल की उम्र में निधन, घर में पाई गईं मृत - South Korean actress Kim Sae Ron found dead at her residence at 24
फेमस साउथ कोरियन एक्ट्रेस किम से रोन (Kim Sae Ron) का 24 साल की उम्र में निधन हो गया है। कि 16 फरवरी को सियोल के सेओंगसु-डोंग में अपने घर में मृत पाई गईं। एक्ट्रेस की मौत की वजह का अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। 
 
द कोरियन हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि किम से रोन का एक दोस्त उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा था। जब एक्ट्रेस का कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला तो उसके पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। दोपहर में किम की मौत का पता चला। 
 
पुलिस अधिकारी ने बताया, हमें अभी तक किसी भी तरह की गड़बड़ी के संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन हम मौत की परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं। 
 
किम से रोन कोरियन ड्रामा फिल्मों का जाना-माना नाम थीं। उन्होंने 2009 में 'ए ब्रैंड न्यू लाइफ' से डेब्यू करके पॉपुलैरिटी हासिल की थी। वह द मैन फ्रॉम नोव्हेयर, द नेबर्स, हाय! स्कूल-लव ऑन, सीक्रेट हीलर जैसे कई प्रोजेक्ट में काम कर चुकी थीं। 
 
बीते दिनों किम काफी विवादों में घिर गई थीं। 2022 में एक्ट्रेस का नाम एक हाई प्रोफाइल ड्रिंक एंड ड्राइव केस में आया था। उनकी कार रेलिंग और ट्रांसफॉर्मर से टकरा गई थी। इसके बाद कि पर 20 मिलियन वॉन (13,850 डॉलर) का जुर्माना लगाया गया था।
 
ये भी पढ़ें
विक्की कौशल की छावा का बॉक्स ऑफिस पर तूफान, पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा