मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. पृथ्वीराज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, उम्मीद से रहा बहुत कम
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 जून 2022 (13:49 IST)

पृथ्वीराज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, उम्मीद से रहा बहुत कम

अक्षय कुमार फिल्म 'पृथ्वीराज' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उम्मीद से बहुत कम रहा।

Akshay Kumar movie prithviraj box office report | पृथ्वीराज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, उम्मीद से रहा बहुत कम
अक्षय कुमार फिल्म पृथ्वीराज से बॉलीवुड को बहुत उम्मीद है, लेकिन धीमी शुरुआत के कारण मामला फीका रहा है। वीकडेज़ पर फिल्म को अब अच्छा प्रदर्शन करना होगा। 
 
फिल्म ने पहले दिन महज 10.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और यह बड़ा झटका था। फिल्म की ओपनिंग दमदार नहीं थी। रिपोर्ट्स भी मिश्रित थी। 
 
शनिवार को कलेक्शन थोड़ा बढ़े। 12.60 करोड़ रुपये रहे। रविवार को कलेक्शन 16.10 करोड़ रुपये। इस तरह से पहले वीकेंड पर फिल्म ने 39.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
यशराज जैसा बैनर, अक्षय कुमार जैसा स्टार और करोड़ों का बजट देखते हुए पहले वीकेंड का कलेक्शन उम्मीद से काफी कम रहा है। फिल्म ने छोटे शहरों में बड़े और मेट्रो सिटीज़ की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। 
ये भी पढ़ें
पहाड़ी इलाके में जा रहे हैं तो बरतें ये सावधानियां, एक लापरवाही ले सकती है आपकी जान